Friday, January 13, 2012

गलत हो गया तो? -- मणिमाला

वे कहते थे--
बोला न करो 
कुछ गलत बोल गईं तो
लेने के देने पड़ेंगे .....
     वे कहते थे--
     चला न करो 
     अपनी मर्ज़ी से 
     कहीं गलत चल पड़ीं तो 
     लेने के देने पड़ेंगे ......
वे कहते थे--
जवाब तलब न  करो 
कहीं  गलत जवाब दे बैठीं तो
लेने के देने पड़ेंगे......
     मैंने कहा--
     आज मैं चूल्हा नहीं जलाती 
     नमक गलत पड़ गया तो
     हल्दी ज़्यादा पड़ गई तो
     चावल कच्चे रह गए तो 
मैंने कहा --
आज मैं कपड़े नहीं धोती 
कपड़े मैले रह गए तो!
आज मै घर साफ़ नहीं करती 
सफाई ठीक नहीं हुई तो!
लेने के देने पड़ेंगे.......  

No comments:

Post a Comment