Wednesday, September 29, 2010

कविता- जो कुछ देखा-सुना, समझा, कह दिया- निर्मला पुतुल

बिना किसी लाग-लपेट के
तुम्हेँ अच्छा लगे, ना लगे, तुम जानो
चिकनी-चुपड़ी भाषा की
उम्मीद न करो मुझसे
जीवन के उबड़-खाबड़ रास्ते पर चलते
मेरी भाषा भी रुखड़ी हो गई है
मैं नहीं जानती कविता की परिभाषा
छंद, लय, तुक का
और न ही शब्दों और भाषाओँ में है
मेरी पकड़
घर-गृहस्ती सँभालते
लड़ते अपने हिस्से की लड़ाई
जो कुछ देखा सुना भोगा
बोला-बतियाया
आस-पास के संगी-साथी से
लिख दिया सीधा-सीधा
समय की स्लेट पर
टेढ़े-मेढे अक्षरों में जैसे-तैसे
तुम्हारी मर्जी तुम पढ़ो, न पढ़ो.
मिटा दो, या नष्ट कर दो पूरी स्लेट ही
पर याद रखो.
फिर आएगा,
और लिखेगा बोलेगा वहीसब कुछ
जो कुछ देखेगा-सुनेगा
भोगते तुम्हारे बीच रहते
तुम्हारे पास शब्द हैं, तर्क है बुद्धि है
पूरी की पूरी व्यवस्था है तुम्हारे हाथों में
तुम सच को झुठला सकते हो
बार-बार बोल कर
कर सकते हो ख़ारिज एक वाक्य में
सब कुछ मेरा
आँखों देखी को
गलत साबित कर सकते हो तुम
जानती हूँ मैं
पर मत भूलो.
अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए
सच को सच और झूठ को
पूरी ताकत से झूठ कहने वाले लोग.

Tuesday, September 28, 2010

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 104वें जन्म दिन-एक शुरुआत

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 104वें  जन्म दिन-28 सितम्बर 2010 को हम मुक्ति के स्वर की शुरुआत कर रहे हैं जो महिलओं की समस्यों, सपनों और संघर्षों की अभिव्यक्ति का मंच है. इसके माध्यम से हम तमाम संघर्ष-रत महिला साथियों से संवाद कायम करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि जो महिलाएं अपनी आर्थिक आज़ादी और आत्मसम्मान के लिए लड़ रही हैं वे अपनी ज़िंदगी के कठिन रास्तों पर चलते हुए नारी समुदाय की मुक्ति की राह पर भी आगे कदम बढ़ाएंगी और अनुभवों से सीखते हुए वैचारिक रूप से भी मजबूत होती जाएंगी.
           आज महिलओं की स्थिति में जो भी परिवर्तन दिखाई देते हैं और जो भी अधिकार हमें हासिल हुए हैं वे अतीत में लड़े गए अनगिनत साहसिक संघर्षों की देन है. लेकिन आज भी समज की अधिकांश औरतें शिक्षा, रोज़गार और आत्मनिर्णय के अधिकारों से वंचित है.
            पुरुषप्रधान सोच और पूंजीवादी शोषण के बोझ से मुक्ति के लिए हमें अपने सामूहिक प्रयासों को तेज करना  होगा. नारी चेतना और संगठन की राह पर यह एक शुरुआती कदम है. उम्मीद है कि इसमें हमें आप सबका पूरा सहयोग मिलेगा.